किसानों की आवाज को संसद में प्रमुखता से उठाउंगी : कैराना सांसद इकरा हसन ।
रिपोर्ट : मेहरबान अंसारी
सांसद इकरा हसन ने भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत व राकेश टिकैत के परिवार से की मुलाकात।
आपको बता दे कैराना से नवनिर्वाचित सांसद इकरा हसन ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत व राकेश टिकैत के परिवार से सिसौली पैतृक आवास पर जाकर की मुलाकात ।
इकरा हसन ने किसानों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि में संसद में पहुच कर किसानों की समस्याओं को मजबूती से उठाउंगी ।
बिजली की समस्या व पानी की समस्या गन्ने का बकाया पेमेंट व गन्ने के भाव को बढ़ाया जाए व समय से किसानों का भुगतान किया जाएं ।
किसान हमारे देश के अन्नदाता है ।
सभी किसानों ने मुझे एक राय होकर वोट किया है ।
में आप सबके बीच रहकर आपकी लडाई लड़ने का काम करूंगी ।
प्रमुख मांगे गन्ना भुगतान , आवारा पशु , किसानों के लिएं सिंचाई व बिजली की समस्या ,बढ़ते बीजो के दाम ,व बढ़ती महंगाई को लेकर , आप सबकी आवाज बनकर संसद में उठाने का काम करूंगी ।
और साथ ही नरेश टिकैत ने भी कहा इकरा हसन जनता के बीच रह कर जनता की लड़ाई लड़ने का काम करेगी ।
आप सभी को पता है ।
इकरा हसन कैराना से 69116 वोटो से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुची है ।
वर्तमान सांसद प्रदीप चौधरी को चुनाव हराया
न्यूज रिपोर्ट मेहरबान अंसारी कैराना
No comments:
Post a Comment